रांची, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और फुटाज फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टिचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में वर्ष 2008 बैच के शिक्षकों का एक शिष्टमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीके सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं की जानकारी शुक्रवार को दी।
मौके पर शिष्टीमंडल ने कुलपति से 2008 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नणति और एजीपी छह हजार और सात हजार रुपए करने की मांग की। शिष्टपमंडल में डॉ समीरा सिन्हा कुलपति के समक्ष मांगों को विस्तार से बताया। वहीं डॉ मोहित कुमार लाल ने प्रोन्नयति से संबंधित नियमावलियों का हवाला देते हुए त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया।
मौके पर कुलपति ने कहा कि वे शिक्षकों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 2008 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नति और एजीपी छह और सात हजार रुपए करने में संबंधित प्राधिकार को पत्र लिखेंगे।
शिष्टमंडल में रांची विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष और फुटाज के महासचिव डॉ राज कुमार, डॉ रीता कुमारी, डॉ समीरा सिन्हा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ रेणु सिंह, डॉ भारती, डॉ नीलू सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार चौधरी, डॉ किरण कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की