लापरवाही से जेई पर उठे सवाल
हमीरपुर, १ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा विकास क्षेत्र के भौली गांव में बुधवार दोपहर एक किसान के निजी नलकूप में आग लग गई. इस हादसे में 90 हस्ती पाइप, स्टार्टर, केबल समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित किसान यशेंद्र उर्फ बलकरन सिंह ने बताया कि उनके नलकूप का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब था और 11 हजार वोल्ट की सप्लाई दे रहा था. इस खराबी की वजह से पूर्व में लाइनमैन कामता को भी करंट लग चुका था. यशेंद्र का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना व्हाट्सऐप और फोन के माध्यम से कई बार जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनकी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही कि घटना के समय नलकूप पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी. किसान का कहना है कि इस अग्निकांड में उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. कुरारा थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि निजी नलकूप में आज आग लग गई थी. सूचना पर जांच कराई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार
खंडवा हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद का ऐलान
बिहार चुनाव : खगड़िया विधानसभा सीट पर शह-मात की सियासी जंग, जानें कौन किसपर भारी?
चंदौली : नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, बाद में की खुदकुशी