जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे नैतिकता, विवेक और संवेदनशीलता के मार्गदर्शक भी हैं। उनकी शिक्षाएँ पीढ़ियों को प्रभावित करती हैं और उनके व्यक्तित्व से निकलने वाली रोशनी दूर-दूर तक फैलती है।
उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार तकनीकी दुनिया में शिक्षक ही वह संतुलन हैं जो ज्ञान और संस्कार की नदियों को सूखने नहीं देते। शिक्षक बच्चों को आज से जोड़कर भविष्य तक पहुँचाने वाले पुल हैं। इसलिए इस अवसर पर केवल शिक्षक का सम्मान करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके संदेश को जीवन में उतारना भी आवश्यक है। वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुरु-परंपरा ने हमें यह सिखाया है कि शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक और समाज को उज्ज्वल बनाने का माध्यम है। शिक्षक दिवस पर हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाने और शिक्षकों की भूमिका को और सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
अपनी ही पत्नी` के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
10 मिनट एक्सरसाइज vs 10,000 स्टेप्स: वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर?
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? GST लागू होने से क्या बदलेगा!
सावधान! करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट
महिला का बैग` एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप