पटना, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह मंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में देश के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की. इस अभियान का उद्देश्य देश भर में विभिन्न स्थानीय भाषाओं में इस गीत का प्रचार-प्रसार करना है.
अमित शाह ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा, जिसमें कई लोग इस गीत का विभिन्न स्थानीय भाषाओं में अनुवाद करेंगे और इसका संदेश फैलाएंगे. इस अभियान में एक डिजिटल पहल भी होगी, जिसका विषय #वंदेमातरम150 होगा और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और Indian जनता पार्टी (भाजपा) नेता विनोद तावड़े के साथ समारोह के दौरान ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ का भी संकल्प लिया. शाह ने यह घोषणा की कि ‘वंदे मातरम’ अभियान देशभर में चलाया जाएगा, जिसे हर Indian भाषा में प्रचारित किया जाएगा, ताकि देश के हर नागरिक तक इसकी भावना पहुंचे. उन्होंने कहा, भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है, यह एक संस्कृति है, एक विचार है. संस्कृति ही हमें एक सूत्र में बांधती है.
उन्होंने जनसंघ और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को याद करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा राष्ट्रीय हित और स्वदेशी भावना को सर्वोपरि रखा है. इसी के तहत कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ पढ़ा, जिसमें विदेशी उत्पादों के बजाय Indian वस्तुओं को अपनाने, गांव-गांव स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वदेशी के महत्व के प्रति जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली गई. साथ ही Indian भाषाओं के अधिक उपयोग पर जोर दिया गया.
Bihar विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह आज भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वो आज जमुई, भागलपुर में जनसभा और पूर्णिया में रोड शो करने वाले हैं. पूर्णिया में रोड शो सदर विधानसभा क्षेत्र में आरएन साह चौक स्थित वीर सिंह स्मारक से शुरू होगा और लखन लाल चौक, खीरु चौक होते हुए आस्था मंदिर में समाप्त होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

योगी राज में अपराधियों पर कहर, पुलिस की सख्ती से थर्राए बदमाश, अक्टूबर-नवंबर में कई इनामी ढेर

पहले पटना हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, न्यायालय ने दाखिल याचिका पर विचार करने से किया इनकार

न दवा-न इलाज, खुद घुलेगी बड़ी से बड़ी पथरी-गांठ, Dr चौधरी का देसी नुस्खा, रात 7 बजे करना होगा उपाय

देशभर में SIR... चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ऊषा उत्थुप ने भारी आवाज से बनाई दमदार पहचान, नाइट क्लब से सुपरस्टार बनने तक की कहानी





