-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत
-भोंडसी जेल में 47 मामलों की सुनवाई-33 मामलों का निपटारा और 34 हवालाती हुए रिहा
गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चंद्र शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला जेल भोंडसी में जुलाई माह के पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रजत वर्मा ने जानकारी दी कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें लघु अपराधों से संबंधित मामूली उल्लंघनों के मामले लिए जाते हैं। ऐसे अपराध जिनकी सजा सामान्यत: जुर्माना या अल्प अवधि की कारावास (तीन वर्ष से कम) होती है, लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाते हैं। जुलाई में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 47 मामले लिए गए, जिनमें से 33 का निपटारा किया गया और 34 हवालाती रिहा किए गए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
गौतम बुद्ध की शिक्षाएं: जीवन की चार पत्नियां और उनका महत्व
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें