प्रयागराज, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उर्फ लालू डीह गांव में गुरुवार काे मां-बेटी की रहस्यमय मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों ने बताया कि कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उर्फ लालू डीह गांव निवासी निर्मला 64 वर्ष पत्नी स्वर्गीय गुलजार उर्फ रमेश चन्द्र और उसकी 40 वर्षीय बेटी विटाऊ पत्नी बबलू की बुधवार की रात अचानक तबियत खराब हुई तो परिवार के लोग तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया और उसके बेटी लिटाऊ का उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान उसकी की भी गुरुवार सुबह मौत हो गई। चिकित्सकों ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे मुन्सी ने बताया कि मेरी बहन की बीते कई वर्ष से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह शादी के कुछ दिन के बाद से ही मेरे घर पर रह रही थी। बुधवार को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे। घर पर मां और बहन ही अकेली थी। बुधवार देर शाम घर पहुंचे तो दोनों अचेत मिली। यह देखते ही दोनों को उपचार कराने के लिए अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। बहन का उपचार किया जा रहा था। मृतिका के बेटे ने बताया कि दाेनाें ने घर रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। लेकिन आत्महत्या का कारण नहीं बता सका। पुलिस टीम ने मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शवाें काे पोस्टमार्टम कराएगी। इस संबंध में यदि कोई तहरीर मिलेगी तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
कन्या राशि वालों की बल्ले-बल्ले! 22 अगस्त का राशिफल है खास
Millie Bobby Brown ने अपनाया मातृत्व, पहले बच्चे का स्वागत किया
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम COE में फिटनेस कैंप में भाग लेगी: रिपोर्ट्स
मिली बॉबी ब्राउन ने पति जेक बोंजियोवी के साथ गोद ली बेटी
Iqra Dutt: संजय दत्त की बेटी की वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम