हांगझोउ, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ 2-2 से मुकाबला ड्रॉ कराया। मैच में भारत की ओर से ऋतुजा दादासो पिसाल (30’) और नवनीत कौर (60’) ने गोल दागे, जबकि जापान के लिए हिरोका मुरायामा (10’) और चिको फुजीबायाशी (58’) ने गोल किए।
इससे पहले, भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है।
शुरुआत में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन जापान ने मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाया और 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा ने पहला गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई। भारत ने कई मौके बनाए लेकिन पहले क्वार्टर तक गोल नहीं कर सका।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाया और आखिरकार 30वें मिनट में ऋतुजा दादासो पिसाल ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। तीसरे क्वार्टर में दोनों पक्षों ने सतर्क रणनीति अपनाई और कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई।
मैच के अंतिम क्वार्टर में रोमांच चरम पर पहुंचा। जापान ने दबाव बनाते हुए 58वें मिनट में चिको फुजीबायाशी के पेनल्टी स्ट्रोक गोल से 2-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, भारत ने हार नहीं मानी और 60वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले को 2-2 पर खत्म किया।
इस ड्रा के साथ भारत पूल-बी में अपनी जीत की लय बरकरार रखने में सफल रहा है। अब टीम का लक्ष्य अगले मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Health Tips- किडनी खऱाब होने पर पैरों में दिखाई देते है ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
भारत ने ओमान को हराकर सीएएफए नेशंस कप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया
Health Tips- स्वास्थ्य के लिए क्या हैं बेहतर, रोटी या चावल
Rajasthan: विधानसभा में पारित हुआ ये विधेयक, लोगाें को जयपुर में मिलेंगी ये सुविधाएं
12 साल पहले` गरीब ठेलेवाले से ली थी फ्री में मूंगफली, अमेरिका से लौट कर कुछ इस तरह चुकाया क़र्ज़