मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट
अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और लंच तक मेहमान टीम ने केवल 90 रनों पर 5 विकेट खो दिए. Captain रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के Captain रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए. सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया.
इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया. होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई.
भारत की ओर से सिराज ने 3, बुमराह और कुलदीप यादव ने 1- 1 विकेट लिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पीवीएल 2025: मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने गत चैंपियन कालीकट हीरोज पर दर्ज की बड़ी जीत
कोरबा के लाल मैदान में 120 फीट ऊँचे रावण का दहन, हजारों की भीड़ बनी साक्षी
15 दिनों में अपने लीवर को एक` बार जरूर साफ करना चाहिए लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह
बच्चे को कभी नहीं खिलानी चाहिए ये` 8 सफेद चीजें, बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता