body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम स्कूल से जुड़े कथित शिक्षक उत्पीड़न मामले को गंभीरता से तेले हुए झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को इससे संबंधित पत्र भेजा है।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। प्रभारी प्राचार्य ने बातचीत में बताया कि अब तक विद्यालय के किसी भी छात्रा की ओर से इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत विद्यालय प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिस शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं, उस संबंध में पारिवारिक विवाद का मामला जरूर सामने आया है। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक की पत्नी की ओर से दी गई शिकायत को ही आगे बढ़ाया गया है और इसे विद्यालय का अंदरूनी मामला नहीं माना जा सकता।
इसके बाद अजय राय ने कहा कि यह मामला बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ा हुआ है। इसलिए सच्चाई सामने आना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। राय ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
दिल्ली में यहां राेजान लगती है सेल मिल जाते हैं 500 रुपयेˈ में ब्राइडल लहंगे
'वोटर अधिकार यात्रा' जैसे हथकंडे कभी जनादेश नहीं दिला सकते : मुख्तार अब्बास नकवी
दिल्ली में होगा अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट आयोजन, उद्घाटन के लिए पीएम मोदी आमंत्रित
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज हैˈ कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 बैच के आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों से की विस्तृत चर्चा