रांची, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल हाउस सचिवालय स्थित कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में शुक्रवार को विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने औचक निरीक्षण किया। मंत्री के निरीक्षण की खबर पदाधिकारियों के बीच तेजी से फैल गई। मौके पर मंत्री ने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ अधिकारी अपने सहयोगी कर्मी को आगे कर बहानेबाजी करते नजर आए। वहीं कुछ लोग मंत्री के आने की सूचना पाकर दौड़ते-भागते दफ्तर पहुंचे।
कार्यालय में उनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया। मौके पर मंत्री ने विभाग के सभी कोषांगों का भ्रमण कर अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।
मौके पर मंत्री ने कार्यों की जानकारी ली और बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अनुपस्थिति संबंधित डेटा संग्रह करने का निर्देश दिया। मौके पर मंत्री ने बताया कि देर से आने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है, जिस आधार पर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किए जाएंगे।
मंत्री तिर्की ने कहा कि विभाग में कार्य संस्कृति को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है। सभी कर्मी समय का पालन करें, तभी योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाई जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह