नाहन, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब, धौलाकुआं के दो प्रतिभावान निशानेबाज अंश चौधरी और मीनाक्षी शर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने देहरादून में 1 से 10 जुलाई तक आयोजित इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में हासिल की है।
क्लब अध्यक्ष एवं छठी बटालियन आईआरबीएन के कमांडिंग ऑफिसर भागमल ठाकुर ने इस सफलता पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और उन्हें खेलों के माध्यम से नशे व अन्य नकारात्मक प्रभावों से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।
क्लब कोच सुरेश चौहान ने बताया कि अंश और मीनाक्षी की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह क्लब की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह राज्य में खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जहां एयर राइफल स्पर्धा में सफलता मिली है, वहीं पिस्टल श्रेणी में चयन मैच अभी बाकी हैं, लेकिन क्लब को भरोसा है कि उसके अन्य निशानेबाज भी उसमें दमदार प्रदर्शन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले – 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा