अल्मोड़ा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जागेश्वरधाम में मास्टर प्लान को लागू करने के लिए 500 मीटर भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ बैठक की। स्थानीय लोगों ने कहा कि जागेश्वर के स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि अधिग्रहण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक निजी सभागार में हुई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट में डीएम आलोक कुमार पांडे से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय की मांग को देखते हुए लोगों के सहयोग से 500 मीटर में बड़ा प्रोजेक्ट, जिसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 500 मीटर के अधिग्रहण संबंधित निर्णय स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से लिया जाएगा। इस दौरान यहां पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, पष्टी भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश चंद्र भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
क्या NRI भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं? जानें क्या कहते हैं नियम और क्या है प्रतिबंध
जयपुर ग्रेटर को मिलेगा मिनिस्टीरियल कैटेगरी में पुरस्कार
युवक की झटका तार की चपेट में आने से मौत, गांव में मचा कोहराम
पुलिस मुठभेड़ में लूट और हत्या का आरोपित गिरफ्तार
सांसद प्रदीप सिंह से मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाला मोस्ट वांटेड विनोद राठौर गिरफ्तार