मुरादाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) शराब के कारोबार में साझेदारी कराने के नाम पर एक व्यापारी से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुरूवार को तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद महानगर के थाना गलशहीद क्षेत्र के गांधी नगर निवासी काव्य अग्रवाल ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह सरकारी शराब ठेके का लाइसेंसधारी है। कुछ समय पूर्व उसके परिचित राहुल शर्मा, राहुल की मां इंदिरा देवी और भाई वंश शर्मा निवासी वार्ड संख्या-3, आवास विकास कॉलोनी, काशीपुर उधम सिंह नगर उसके दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर आए। आरोपितों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में उनकी अच्छी पकड़ है और वह उसे वहां शराब के ठेके में साझेदार बनाकर कारोबार बढ़ा सकते हैं। विश्वास में लेकर मुरादाबाद कचहरी में अनुबंध पत्र तैयार कराया। इसके बाद आरोपितों ने काव्य के नैनीताल बैंक और अन्य खातों से 1.5 करोड़ रुपये की राशि अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।
आरोप है कि न साझेदार बनाया और न ही उसकी रकम लौटाई गई। कई बार संपर्क किया तो उसे धमकाया गया और 1 करोड़ रुपये और मांगे गए। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज व कूटरचित बैंक खातों का इस्तेमाल करते हुए यह रकम कब्जा ली। इस धोखाधड़ी से आर्थिक नुकसान के साथ वह मानसिक व सामाजिक रूप से भी परेशान है।
थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आज तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?