अगली ख़बर
Newszop

झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक

Send Push

image

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand में बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ पर 21 अप्रैल को एक करोड़ के इनामी विवेक सहित आठ माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाली राज्य पुलिस की पूरी टीम को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक 2025 से अलंकृत किया गया है. पदक पाने वाली टीम में दो पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) , दो पुलिस उपमहानिीक्षक (डीआईजी), एक पुलिस अीक्षक (एसपी), एक डिप्टी कमांडेंट, दो दारोगा और छह सिपाही शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित सूची जारी की है.

Jharkhand पुलिस के अधिकारियों और जवानों के लिए साल 2025 बेहद कामयाबी भरा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ Jharkhand पुलिस में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. इस सफलता को जमीन पर उतारने वाले अधिकारियों और कर्मियों को अब इस अदम्य साहस और वीरता के लिए बड़ा सम्मान मिला है.

झुमरा और पारसनाथ इलाके में नक्सलियों को इतिहास बनाने वाले तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अभियान अमोल होमकर, तत्कालीन आईजी बोकारो माइकल राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एसटीएफ, तत्कालीन बोकारो पुलिस अक्षीक्षक (एसपी),डीआईजी, डिप्टी कमाण्डेन्ट और जवानों को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें बोकारो में एक विशेष अभियान में उनकी उत्कृष्ट वीरता और पेशेवर दक्षता के लिए दिया गया है, जिसमें पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया था.

विशेष अभियान और अनुसंधान के लिए इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का चयन किया और फिर उन्हें सम्मानित किया गया.

– आईपीएस, आईजी अमोल वेणुकांत होमकर

– अभियान आईजी, माइकल राज एस

– आईपीएस इंद्रजीत महथा

– आईपीएस सुरेन्द्र कुमार झा

– आईपीएस मनोज स्वर्गीयरी

– डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार

– सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार

– सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार

– कांस्टेबल दीनबंधु कुमार

– कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा

– कांस्टेबल विकास कर्मकार

– कांस्टेबल भगीरथ रजवार

– कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा

– कांस्टेबल अजय मेहता

बोकारो में सफल नक्सल विरोधी अभियान

दरअसल, इन सभी अधिकारियों और जवानों को बोकारो में चलाए गए सफल विशेष अभियान (स्पेशल ऑपरेशन) के लिए पदक से सम्मानित किया गया है. यह ऑपरेशन तब सफल हुआ, जब टीम ने एक भीषण मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था.

Jharkhand पुलिस की कार्रवाई ने इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुलिसकर्मियों के उच्च पेशेवर मानकों और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से दिया जाता है.

उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की घोषणा की है, जिसमें Jharkhand के आईपीएस होमकर सहित 14 वीरों को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों, संघशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के कुल 1,466 वीरों को सम्मानित किया गया है.

यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने, उच्च पेशेवर मानकों को प्रोत्साहित करने और कर्मियों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया. यह पदक पुलिस बलों और अधिकारियों के मनोबल को सशक्त करेगा. इस पदक की घोषणा प्रत्येक साल 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के अवसर पर की जाती है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें