चेन्नई, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में तेलुगू टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टाइटंस ने मौजूदा चैंपियन Haryana स्टीलर्स को 46-29 के एकतरफा अंतर से पराजित किया. यह जहां टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत रही, वहीं स्टीलर्स को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी.
टाइटंस के स्टार रेडर भरत ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 अंक जुटाए, जिनमें 4 डिफेंस पॉइंट्स भी शामिल थे. विजय मलिक ने टीम के लिए 8 अंक का योगदान दिया. Haryana की ओर से Captain जयदीप, जो अपना 100वां मैच खेल रहे थे, ने 4 टैकल पॉइंट्स, जबकि मयंक ने 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए.
टाइटंस ने शुरुआती मिनटों में ही आक्रामक शुरुआत की और 10-2 की बढ़त के साथ Haryana को जल्दी ही ऑलआउट कर दिया. Haryana के डिफेंस ने बीच में वापसी की कोशिश करते हुए सुपर टैकल से अंक बटोरे, लेकिन भरत के लगातार मल्टीपॉइंट रेड्स ने मैच का रुख पूरी तरह टाइटंस की ओर मोड़ दिया.
पहले हाफ के अंत तक टाइटंस 26-16 से आगे थे. दूसरे हाफ में भी उनका दबदबा कायम रहा. भरत ने सुपर-10 पूरा करने के बाद एक और ऑलआउट लेकर टीम की लीड को 37-20 कर दिया. Haryana ने अंत में बेंच खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन स्कोर का अंतर इतना बड़ा था कि वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची.
अंततः तेलुगू टाइटंस ने शानदार टीमवर्क और दमदार डिफेंस की बदौलत मुकाबला 46-29 से जीत लिया. इस जीत के साथ टाइटंस ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान की ओर एक और कदम बढ़ा दिया, जबकि मौजूदा चैंपियन Haryana स्टीलर्स की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका लगा है.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया