मुरैना, 26 जून (Udaipur Kiran) । सती प्रथा को वर्तमान दौर में स्वीकार नहीं किया जा रहा है, लेकिन नागिन ने नाग की मौत पर प्राण त्यागकर इस प्रथा को जीवंत कर दिया। ग्रामीणों द्वारा नाग नागिन का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अब दोनों की स्मृति में चबूतरा निर्मित कर कन्याभोज की तैयारी की जा रही है। इस घटना की ग्रामीण क्षेत्रों में जोर-शोर से चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि सडक़ पार कर रहे लगभग 10 फुट से अधिक लम्बे काले नाग की मृत्यु अज्ञात वाहन के कुचलने से हो गई। गुरूवार सुबह के पहर सडक़ पर निकल रहे चरवाहे ने नाग को सडक़ किनारे कर दिया। कुछ देर बाद तेज गति से एक और नाग दिखाई दिया। यह नाग लगभग 15 फुट लम्बी नागिन थी, इसे देखकर लोग मौके से हट गये। नागिन ने मृत नाग को स्पर्श करने के बाद उसी स्थान पर बैठ गई। कुछ देर बाद आगंतुक नागिन ने मृत नाग की परिक्रमा लगाई और वही पर निढ़ाल हो गई। नागिन के दम तोड़ते ही ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गये।
नाग के पास नागिन के सती होने की खबर तेजी से धूडकूड़ा सहित आसपास के गांव में फेल गई।
विगत शाम तक मौके पर ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहा। ग्रामीणों ने देर शाम धार्मिक रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर नाग नागिन को अग्निदाह किया गया। ग्रामीणों द्वारा यह निर्णय लिया जा रहा है कि नाग नागिन का चबूतरा निर्मित कराकर दोनों की आत्मशांती हुई कन्याभोज का आयोजन किया जावेगा।
इस संबंध में पहाडग़ढ़ चन्द्रप्रताप दुबे का कहना है कि यह पहली बार देखने में आया है कि पूर्व कालीन युगों में पति के साथ पत्नी सती होती थी आज हमने नाग के साथ नागिन को सती होते देखा है, इसलिये इनकी क्रिया मनुष्य के समान की जायेगी।
ग्राम धूडकूड़ा संदीप धाकड़ ने बताया कि नाग की मौत ट्रक के कुचलने से हो गई, थोडी देर बाद आई नागिन ने 2-3 घंटे इंतजार कर अपने प्राण त्याग दिये। दोनों का दाहसंस्कार किया है, हमने अपने गांव में ऐसा पहली बार देखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कपिल देव को इस मामले में छोड़ दिया पीछे
चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहिए? बस इन चीज़ों का करें सही इस्तेमाल
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल '
सूर्यकुमार यादव ने किस बड़ी खूबी की वजह से चुना एमएस धोनी को अपना टेनिस पार्टनर, किया खुलासा
Jokes: 6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया, फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला- बेटा मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा, पढ़ें आगे..