अगली ख़बर
Newszop

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

image

image

image

– महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नये भवन का लोकार्पण, जबलपुर को मिली 28.33 करोड़ रुपये विकास कार्यों की सौगात

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर संस्कृति, संस्कार और शिक्षा की त्रिवेणी है. यह संस्कारधानी भी है और न्यायधानी भी. जहां हर दिशा में कौशल ही कौशल की नर्मदा बहती है, वही महाकौशल है. महाकौशल को निसर्ग ने अप्रतिम सौंदर्य से नवाजा है. महाकौशल पर मां नर्मदा की अद्भुत कृपा है. हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट जबलपुर में कर यहीं से विकास प्राथमिकताएं तय की थीं. जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा एलीवेटेड कॉरीडोर बना कर लोकार्पित कर दिया गया है. इससे जबलपुर के व्यापार-व्यवसाय के विकास को नए पंख लग गए हैं.

Chief Minister डॉ. यादव sunday को जबलपुर के महाकौशल ऑटोनॉमस कॉलेज के सभागार में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन सहित मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास के लिए प्रदेश के सभी शैक्षणिक केंद्र अध्ययन और अध्यापन का एक मजबूत आधार तैयार करें. स्कूल और कॉलेज केवल डिग्री देने वाले न बनकर शिक्षा के मंदिर और देवालय बनें. स्कूल-कॉलेजों में रोजगारपरक शिक्षा दी जाए. इससे हमारे विद्यार्थी अध्ययन करते हुए ही रोजगार के क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लाखों युवाओं ने स्टार्ट-अप तैयार किए हैं, जिन्होंने समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को नई दिशा दी है. स्वदेशी क्रांति लाने में हमारे युवा अग्रदूत बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि आज श्रद्धेय ईश्वर दास रोहाणी की स्मृतियां ताजा हो जाती हैं, मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. उनके पुत्र और वर्तमान विधायक निश्चित ही अपने पिता से मिली विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

Chief Minister ने कहा कि महाकौशल सहित प्रदेश के विभिन्न अचंलों में रहने वाले जनजातीय भाई-बहनों के हित में हमारी सरकार ने अब कोदो-कुटकी के भी उपार्जन का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इसके तहत हमारी सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कोदो और 3500 रुपये प्रति क्विंटल दर से कुटकी का उपार्जन करेगी. साथ ही शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को फसल ऋण की सुविधा जारी रखने का निर्णय भी लिया है. Chief Minister ने गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती और वीर रानी अवंतिबाई का स्मरण करते हुए कहा कि इन्होंने महाकौशल का मान बढ़ाया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जीवन भर लोकतंत्र की लडा़ई लड़ी. अमर शहीद भगत सिंह ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया.

Chief Minister ने समारोह में जबलपुर में 28 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत वाले 4 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. Chief Minister ने 23 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से 2 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसमें 13 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से पीएम एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय का नवीन भवन का लोकार्पण शामिल है. Chief Minister ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नवीन भवन और उन्नयन कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर Chief Minister ने 4 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत वाले 2 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया.

बहुमुखी प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान

Chief Minister डॉ. यादव ने जबलपुर के स्कूल और कॉलेजेस के 22 टॉपर्स बच्चों और बहुमुखी प्रतिभाओ को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी इसे सिर्फ सम्मान मत समझें, यह बहुत बड़ा दायित्व भी है. आप सभी को विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का आधार बनना है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी शिक्षा को इस दिशा में लगाये, जो नए मध्यप्रदेश का निर्माण करें. Chief Minister ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि पाने वाले 5 शिक्षकों और शिक्षाविदों, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले 13 समाजसेवियों और संस्था श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 संस्थाओं को सम्मानित किया. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत बनी 5 महिलाओं, खेल जगत की 6 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्वार्ड के लिए चयनित 5 युवाओं को भी सम्मानित किया.

Chief Minister ने कहा कि आज भारत के पास युवा शक्ति और टेक्नोलॉजी का अनूठा संगम है. दुनिया के बाकी देश यूथ पॉवर के लिए तरस रहे हैं. वर्ष 2047 में विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सबसे बड़ा दायित्व युवाओं के कंधों पर है. उन्होंने कहा कि युवा साथी अपने परिश्रम, अपनी बुद्धि और अपने बल से भारत की काया पलटे. Chief Minister ने कहा कि आज के समय में सिर्फ टेलेंटेड होना काफी नहीं है, अब आपको टेक फ्रेंडली और एआई इनेबल भी होना पड़ेगा. अपने आपको इंडस्ट्री और जॉब मार्केट के लिए रेडी रखिए. एआई, मशीन लर्निंग, क्लाइड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिसिस, बिग डेटा सीखिए, यही भविष्य की स्किल्स हैं.

स्वयं के व्यवसाय के लिए आईडिया लाईये और फंड ले जाईये

Chief Minister ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन चलाया जा रहा है. इसका लाभ लीजिए. हम प्रदेश में सीखो-कमाओ योजना भी चला रहे हैं, जिसके माध्यम से युवा डायरेक्ट इंडस्ट्री से लर्न भी कर रहे हैं और अर्न भी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में हम इनोवेशन हब, स्टार्टअप पॉलिसी, फंडिंग सपोर्ट और इन्क्यूबेशन नेटवर्क स्थापित कर भारत की स्टार्ट-टप क्रांति को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के बच्चों की गार्जियन है. स्कूल फीस से लेकर प्लेसमेंट तक सरकार साथ है. यदि आपको खुद का व्यवसाय करना है तो आईडिया लाईये और फंड ले जाईए.

कार्यक्रम को विधायक अशोक रोहाणी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित विधायक, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Chief Minister का रोड-शो में नागरिकों ने किया स्वागत

कार्यक्रम के आरंभ में Chief Minister डॉ. यादव का बड़ी गजमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया. Chief Minister ने कमजोर वर्ग के बच्चों की कोचिंग के लिए कैंट विधायक द्वारा तैयार एक पोस्टर का विमोचन भी किया. Chief Minister डॉ. यादव ने खुले वाहन में सवार होकर जबलपुर नगर में मुख्यमार्गों पर रोड-शो भी किया. इस दौरान नागरिकों ने Chief Minister का पुष्पमालाओं और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया. Chief Minister डॉ. यादव ने नागरिकों का अभिवादन किया.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें