एक रिटायर्ड एसई की होगी विभागीय जांच
भोपाल, 28 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में निर्माणाधीन ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की डिज़ाइन में आई तकनीकी खामियों पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के आठ इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही मामले में संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिये थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में दो चीफ इंजीनियर (सीई) सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रेल्वे ओवर ब्रिज (आरओबी) में आवश्यक सुधार के लिए एक कमेटी बनाई गयी है। सुधार के बाद ही इस आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Rajasthan:खाटू श्यामजी में महापाप, एमपी से आए श्रद्धालुओं के साथ लाठी डंडो से दुकानदारों ने की मारपीट, महिलाओं तक को....वीडियो हो रहा वायरल
एयर इंडिया विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में क्या बातचीत हुई थी?
केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क
प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, आखिरी शब्दों ने रुला दिया
'तुम बस मेरी हो', युवती को मैसेज भेज परेशान करता रहा एक्स बॉस, जब कर दिया उसने ब्लॉक तो सीधे पहुंच गया उसके घर फिर..