उज्जैन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में 121 स्थानों पर 25 हजार कन्याओं का पूजन एवं महाभोज होगा. लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महा आयोजन समिति के तत्वाधान में sunday को शहर के 121 स्थान पर ऐतिहासिक कार्यक्रम उज्जैन उत्तर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर होगा. कार्यक्रम में Chief Minister डॉ. मोहन यादव sunday दोपहर 12.30 बजे वीडी मार्केट में आयोजित होने वाले कन्या पूजन में सम्मिलित होकर नन्ही बालिकाओं के पांव पखारेंगे.
समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल एवं मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि विधायक और कार्यक्रम संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में उज्जैन उत्तर क्षेत्र के सभी 6 मंडलों में 267 बूथों पर लगभग 5000 कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक परिवार में जाकर बालिकाओं का पंजीयन किया है. उसी आधार पर 121 स्थानो पर लगभग 800 विशिष्ट अतिथियों के आतिथ्य मे 121 यजमानो के सौजन्य से यह कार्यक्रम संपादित हो रहा है. आयोजन में 30 विधायक, 10 सांसद व 5 मंत्री सहित शहर के अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ अनेक विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा भी प्रात: 10.30 बजे से प्रत्येक मंडल में कन्या पूजन में सम्मिलित होंगे. प्रात: 10.30 बजे वार्ड 29 सूरज नगर, 11 बजे कार्तिक चौक जगदीश मंदिर, 11.30 बजे वार्ड 10, 12बजे वार्ड 7 के पटेल नगर में बालिकाओं का पूजन करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
एशिया कप के साथ करोड़ों दिल भी जीत गए सूर्यकुमार यादव, पूरे टूर्नामेंट की मैच फीस कर दी दान
साप्ताहिक राशिफल 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 : बुध मंगल योग से यह सप्ताह मेष, मिथुन और मीन सहित कई राशियों को लाभ और विजय विभूति प्रदान करेगा
Ind Vs Pak: फाइनल में भारत ने असिम मुनीर को किया अपमानित, पाक सेना के रिटायर मेजर आदिल राजा का विवादित बयान
Swami Chaitanyananda: चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 5 दिन की रिमांड पर, छात्राओं से यौन उत्पीड़न का हैं मामला
Salman Ali Agha On Match Fees: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के घरवालों को मैच फीस देगी पाकिस्तान टीम?, कप्तान सलमान अली आगा के बयान से उठा सवाल