रांची,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी में सोमवार को बिजली खंभा ठीक कर रहे मिस्त्री उमेश कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
पुलिस विभाग के अनुसार, बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था। लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से उमेश कुशवाहा बिजली मिस्त्री की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
PM Kisan: 20वीं किस्त की तारीख तय! इस दिन सीधे खाते में आएंगे पैसे
Ladli Behna Yojana में हुआ बड़ा बदलाव! अब हर महिला को मिलेंगे ₹1,500 महीने के
HDFC Bank का लोन धमाका! अब मात्र इतनी कम EMI में मिलेगा लाखों का लोन
इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान स्टेप्स
अब कूलिंग में भी होगा स्मार्ट कंट्रोल – मिलिए Xiaomi के नए AC से