यमुनानगर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में जगाधरी में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठनात्मक मजबूती, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को कहा कि हरियाणा में आआपा जन-जन तक पहुंच बनाने के लिए संगठित ढंग से कार्य कर रही है। सभी जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। हमारी प्राथमिकता एक मजबूत, स्वच्छ और जनसेवी संगठन का निर्माण है।
उन्होंने बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जिले में आए दिन गोलियां चल रही हैं। शराब के ठेकों की नीलामी में अपराधियों की दखल चिंता का विषय है। सरकार को कानून व्यवस्था पर तुरंत कठोर कदम उठाने चाहिए।
प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी हरियाणा में तेज़ी से विस्तार कर रही है। जिले के हर ब्लॉक और गाँव का दौरा कर एक समर्पित टीम बनाकर संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूती प्रदान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
मैं सौभाग्यशाली हूं... शुभमन गिल के आगे दिग्गज अंग्रेज नतमस्तक, मान लिया भारत के कप्तान का लोहा
ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
धर्म के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य, सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: जिया उर रहमान बर्क