कानपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सभी नाविक नाव में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को बैठाएं और प्रत्येक नाव पर सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नरवल विवेक मिश्रा ने गुरुपूर्णिमा स्नान और आगामी सावन माह के दृष्टिगत ड्योढ़ी घाट का स्थलीय जाएज़ा लेते हुए कही।
उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने जाएज़ा लेते हुए कहा कि घाट पर की जा रही तैयारियों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर ना रह जाये ना ही किसी को असुविधा हो, सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। घाट की सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से सफाई हो और सफाईकर्मियों की अल्टरनेट ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। घाट किनारे रस्से बांधने के निर्देश भी दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही, पूरे घाट क्षेत्र में फ्लेक्स बैनर व सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे लोगों को आवश्यक जानकारी समय पर मिल सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, ताकि निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ रहे।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार आशीष पटेल, एसीपी चकेरी तथा थाना प्रभारी महाराजपुर भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह