नरसिंहपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री राजपूत का प्रात: 8.59 बजे मुख्य अतिथि के रूप में आगमन होगा। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रधुन एवं सलामी ली जाएगी। प्रात: 9.03 बजे परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु अनुरोध किया जाएगा। प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं गुब्बारों का उड्डयन किया जाएगा। प्रात: 9.11 बजे जय घोष एवं हर्ष फायर, प्रात: 9.16 बजे परेड एवं मार्च पास्ट, प्रात: 9.23 बजे परेड कमांडरों से परिचय, प्रात: 9.25 बजे मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा संदेश का वाचन, प्रात: 9.55 बजे मुख्य अतिथि का उदबोधन, प्रात: 10 बजे मध्यप्रदेश गान, प्रात: 10.05 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.40 बजे पुरस्कार वितरण और प्रात: 11 बजे कार्यक्रम समापन एवं मुख्य अतिथि का प्रस्थान होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
You may also like
श्री कृष्ण जन्माष्टमी: ऐसे करें नंदलाल की पूजा, इन मंत्रों के जप से करें प्रसन्न
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव कीˈ तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस
आजादी का नया रंग, आज कॉन्सेप्ट मॉडल, AI स्कूटर से उठेगा पर्दा, महिंद्रा से लेकर ओला की बड़ी प्लानिंग