मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पीतल नगरी स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा sunday को एडवांस ताइक्वांडो शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें साईं ताइक्वांडो एकेडमी, आकांक्षा विद्यापीठ स्पोर्ट्स एकेडमी, एस एस वी ताइक्वांडो क्लब, आर एस डी स्पोर्ट्स एकेडमी, थापा ताइक्वांडो एकेडमी आदि के लगभग पचास से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि वह शिविर ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एडवांस प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया है जिसमें खिलाड़ियों को नई तकनीक और कौशल के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे आगामी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें . उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का संचालन जिले में अलग अलग स्थानों पर आगे भी आयोजित होते रहेंगे, जिससे जिले के खिलाड़ियों में जागरूकता बनी रहेगी व सभी खिलाड़ी आगामी राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरते रहेंगे.
इस शिविर का संचालन थापा ताइक्वांडो एकेडमी के कोच केशव थापा द्वारा किया व प्रशिक्षण समिति शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर अर्जुन थापा, शोभित भारद्वाज, संदीप कुमार, रोहित कुमार, कमियां सैनी, हाकिमीन आदि उपस्थित रहे .
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रांची में आदिवासी हुंकार महारैली में 17 अक्टूबर को शामिल होगा खरवार भोगता समाज
मेदनीपुर के कलेघाई नदी में जलस्तर बढ़ा, प्रशासन से त्वरित कदम की मांग
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का` है` या लड़की? यहां बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
क्या आप भी पेट की समस्याओं से परेशान हैं? जानें इन आसान उपायों के बारे में!
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन` इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा