रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन 10 नवंबर से 13 नवंबर तक धूमधाम से राणी सती मंदिर में मनाया जाएगा. 10 नवंबर को जल संचय प्रातः 5 बजे, गणेश पूजन और ध्वजा पूजन प्रातः 7 बजे एवं हवन दोपहर 3 बजे से होगा. 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी. 12 नवंबर को अखंड ज्योत सुबह 7 बजे, मंगला पाठ सुबह 8:30 बजे, सुंदरकांड दोपहर एक बजे, भजन संकीर्तन संध्या 5 बजे, चुनरी उत्सव संध्या 7 बजे और अष्टमी जागरण रात्रि 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. 13 नवंबर को मंगला आरती, भव्य श्रृंगार, पूजा-अर्चना सुबह 5 बजे से, छप्पन भोग और सवामनी भोग प्रातः 6 बजे से, नवमी जागरण रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक, महाआरती रात्रि 8 बजे एवं समापन आरती रात्रि 9 बजे होगी.
महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला ने बताया कि जिन दादी भक्तों को निशान यात्रा व मंगल पाठ का कार्ड चाहिए, वे मंदिर प्रांगण में आकर प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष विशेष रूप से West Bengal पुरुलिया की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारुका रांची आ रही हैं. सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल और राजेश जालान ने Saturday को यह जानकारी दी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

ईरान और पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन, एक दिन में 12000 से ज्यादा लोग निर्वासित

'माइकल' बायोपिक के टीजर ने तोड़ा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 116 मिलियन व्यूज पार, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

मां और चाचा ने मुझे यहां तक पहुंचाया... वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर पहुंची रेणुका ठाकुर का बड़ा बयान, किया ये खुलासा

मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, 70 एकड़ में बनेगा हवाई अड्डा

भारत केˈ इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल﹒





