मुंबई, 23 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली रेड्ज ने सोमवार को शाहाजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) में खेले गए जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग सीजन-1 के मुकाबले में बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 22–12 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली रेड्ज ने संयमित लेकिन आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत की मजबूत नींव रखी।
मैच की शुरुआत से ही दिल्ली ने दबदबा बनाया। मैटियो ग्राजियानो और राजदीप साहा ने एक-एक ट्राई के जरिए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, बेंगलुरु की ओर से इओवाने टेबा ने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए 7 अंक जुटाए और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
हाफ-टाइम के बाद फिलिप वाकोरच के शानदार पास को पॉल प्ला ने ट्राई में बदल कर ब्रेवहार्ट्स को संक्षिप्त बढ़त दिला दी। लेकिन दिल्ली रेड्ज ने जवाबी हमला तेज किया। सुनील चव्हाण की शानदार ट्राई और मैटियास ओसाडज़ुक की सफल किक ने स्कोर में अंतर फिर से दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
मैच के अंतिम चरण में मोरिट्ज नोल ने 5 अंक जोड़कर दिल्ली की बढ़त को निर्णायक बना दिया और टीम ने 22-12 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ दिल्ली रेड्ज ने न सिर्फ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी भी और पुख्ता कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
गुरुग्राम में मौत वाली बारिश, पानी में उतरा करंट, जिम से लौट रहे 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की गई जान
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव
आज का कन्या राशिफल, 11 जुलाई 2025 : पारिवारिक जीवन रहेगा सुखद, जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग