फिरोजाबाद, 18 मई . जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 109 एनबीडब्लू वारंटी, 2 एस आर केस में वाँछित व 4 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे थाना उत्तर ने 6, थाना दक्षिण ने 7, थाना रसूलपुर ने 7, थाना रामगढ़ ने 4, थाना टूंडला ने 5, थाना पचोखरा ने 7, थाना नारखी ने 8, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 3, थाना सिरसागंज ने 12, थाना नगला खंगर ने 5, थाना नसीरपुर ने 3, थाना अराव ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 13, थाना मक्खनपुर ने 2, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना जसराना ने 10, थाना एका ने 3, थाना फरिहा ने 8, थाना लाइनपार ने 1, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है.
इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
/ कौशल राठौड़
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 20 मई 2025 : अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा
बस 10 साल काम, फिर पैसा ही पैसा! ये 10 कोर्स कर सकते हैं अर्ली रिटायरमेंट का सपना पूरा
देवो के देव लिखेंगे 20 मई को इन 4 राशि वालों की बेहद सुनहरी किस्मत
Aaj Ka Panchang, 20 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत