नाहन, 27 जून (Udaipur Kiran) । डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अभिषेक और श्री रेणुकाजी राजकीय महाविद्यालय से अशीमा का चयन गुजरात के वलसाड ज़िले के धरमपुर स्थित बरूमल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 27 जून से 3 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित एन एस एस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।
जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य से कुल दस स्वयंसेवकों का चयन इस शिविर में हुआ है, जिनमें सिरमौर जिले से दो अभिषेक (नाहन) और अशीमा (श्री रेणुकाजी) शामिल हैं। यह चयन उनके सेवा कार्यों, नेतृत्व क्षमता, एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
क्या अंजिकुनी झील का रहस्य है एलियन अपहरण? जानें इस अनसुलझी कहानी के बारे में!
कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, आतंकवाद और वैश्विक पाखंड के खिलाफ वैश्विक जागृति का आह्वान-गौरव गुप्ता
सीसीएल को एक करोड़ की क्षति, जेएलकेएम के दो नेताओं समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी