नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को जनकपुरी इलाके में ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान के तहत एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में स्थानीय निवासियों, स्कूल छात्रों और सामुदायिक समूहों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस दौरान आशीष सूद ने कहा कि यह सिर्फ सफाई का अभियान नहीं है, बल्कि लोगों का दिल्ली के भविष्य को संवारने का संकल्प है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
सूद ने बताया कि इस अभियान के तहत जनकपुरी की हर गली-नुक्कड़ को कूड़ा मुक्त बनाने का लक्ष्य है, ताकि दिल्ली एक स्वच्छ और सुंदर राजधानी के रूप में विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिल्ली सरकार की व्यापक स्वच्छता पहल का हिस्सा है, जो 1 अगस्त से चल रही है।
सूद ने अभियान के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की कि वे दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और कचरा अलग-अलग डिब्बों में डालने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों, आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर इस अभियान को पूरे दिल्ली में फैलाएगी।
उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान दिल्ली को एक स्वस्थ और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी सराहनीय रही।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
पुलिस लाइन में करवाचौथ पर प्रतियोगिताएं
कोलकाता मेट्रो का बड़ा निर्णय, परीक्षार्थियों के लिए बदला रविवार का शेड्यूल
पड़ोस से आती थी संबंध बनाने जैसी आवाजें,` बंदे ने पत्र लिख बताए कम आवाज निकालने के टिप्स..
हेमा संग अफेयर और बीवी को धोखा... जब धर्मेंद्र दोनों पत्नियों संग आए नजर, 47 साल पुरानी तस्वीर देख यह बोले लोग
गैर मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां, सताने लगी पति की याद तो किया हंगामा, बोली- मुझे उनके पास वापस जाना है