वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट स्थित बसंता कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पड़ाव निवासी अलगू चौहान के रूप में हुई है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई कई लूटपाट की घटनाओं में यह बदमाश सक्रिय था। रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अलगू चौहान राजघाट इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही आदमपुर और कोतवाली थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट
NY vs LAS Dream11 Prediction, MLC 2025: निकोलस पूरन या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
पेट की चर्बी घटाने का घरेलू फार्मूला! जानिए कौन से हैं ये 3 चमत्कारी ड्रिंक्स
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा