डिमा हसाओ (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के पहाड़ी जिलों में से एक डिमा हसाओ के माहुर थाना अंतर्गत हंगरुम गांव में हुए भीषण भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना बुधवार सुबह हुई। घटना की सूचना मिलते ही माहुर थाना पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गये और बचाव अभियान की शुरुआत हुई। बचाव अभियान में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान पूरा हो चुका है। घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि इस पहाड़ी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप पहाड़ की मिट्टी ढह गई है। लगातार हो रही बारिश से जिला प्रशासन चिंतित है। अधिकारियों को आशंका है कि पहाड़ी जिले के अन्य इलाकों में भी भूस्खलन हो सकता है। हालांकि, प्रशासन आपदा संबंधी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
आईआईटी जम्मू में नटरंग की प्रस्तुति डाइवर्स कलर्स ऑफ जम्मू एंड कश्मीर ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
एसओटीटीओ जेएंडके ने अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान के तहत किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
ईएलआई योजना पर ईपीएफओ जम्मू द्वारा दो सेमिनार आयोजित
जम्मू में साधु धर्म स्थल सुरक्षिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, महंत पीयूष जी महाराज बने उपाध्यक्ष
रंगयुग द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 का समापन, छात्राओं ने प्रस्तुत किया मेरी आवाज़