सुलतानपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के सुलतानपुर जिले में किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म मामले में बुधवार को कोर्ट ने दोषी को 10 साल की सजा सुनाई है. उस पर 15 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है, जिसकी सम्पूर्ण रकम कोर्ट ने पीड़िता को देने का आदेश दिया है.
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना के एक गांव की रहने वाली पीड़ित किशोरी की मां ने एक मई 2024 की घटना बताते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उन्हाेंने बताया कि आरोपित विजय विश्वकर्मा ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया. उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई कर आराेपित काे जेल भेजा और सारे साक्ष्य और अपनी रिपाेर्ट काेर्ट में पेश की.
मामले का विचारण स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में चला. अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक सीएल द्विवेदी ने केस की पैरवी की. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों के आधार पर दोषी को सजा सुनाई है.—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
एशिया कप टी20 : एक एडिशन में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, विराट और रिजवान को पछाड़ा
आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट फिल्म 'साइकिल वाली दीदी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, फैंस हुए खुश
झारखंड पीएलएफआई आतंकी साजिश और वसूली मामले में एनआईए ने 7वें आरोपी पर तय किए आरोप
फरीदाबाद में 85 फीट का रावण तैयार, मुस्लिम कारीगरों की 9 पीढ़ियों का कमाल!
एशिया कप : अभिषेक का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को 203 रन का लक्ष्य दिया