दाैसा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमर्ग 21 पर सफर करना अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण की मंजूरी के बाद हाइवे पर टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जो मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो गई है। हाइवे से गुजरने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में 5 रुपए से 15 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।
हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार कार आदि हल्के वाहनों के टोल में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि स्थानीय प्राइवेट वाहनों के लिए उपयोगकर्ता शुल्क का 75 प्रतिशत और स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए 50 प्रतिशत ही टोल देना होगा।
एनएचएआई के नियम अनुसार टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फीस में छूट मिलेगी। इसमें कार-जीप जैसे हल्के वाहनों को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर 20-20 रुपए ही देने होंगे। जबकि कॉमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
30 जून तक इतना लगता था टोल
एनएच 21 पर 30 जून तक कार—जीप आदि के 80 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों के 135 रुपए, ट्रक-बस आदि के 275 और मल्टी एक्सल वाहनों के 440 रुपए टोल देय होता था। एनएचएआई द्वारा बढ़ी हुई टोल दरों को अनुमोदित करने के बाद जयपुर-महुवा टोल वे कंपनी ने बढ़ोतरी के साथ संशोधित टोल फीस लागू कर दी है। ऐसे में बढी हुई टोल रेट्स का सर्वाधिक असर ट्रक, बस और मल्टी एक्सल वाहन संचालकों पर पडेगा। इससे यात्री वाहनों के किराए में इजाफा होने के साथ माल भाड़ा में भी बढ़ोतरी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत
You may also like
भाषा के नाम पर व्यापारी पर हमला संविधान पर प्रहार : अखिलेश प्रसाद सिंह
एसबीआई की बैलेंस शीट का आकार 175 देशों की जीडीपी से अधिक हुआ
आयुष प्रणालियांं विश्व समुदाय को भारत का अनमोल उपहार : राष्ट्रपति मुर्मू
SM Trends: 1 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
डॉ. राजीव बिंदल दाेबारा बने हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष