देहरादून, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि सितंबर 2025 में होने वाले इस आयोजन को पिछले साल से अधिक भव्य बनाया जाएगा।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) लगातार काम कर रहा है। पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। वहीं उत्तराखंड से निकले कई पुरुष खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। 2024 में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल सीजन 1) से भी यहां क्रिकेट को बड़ा बूस्ट मिला।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि इस बार अक्टूबर से क्रिकेट का डोमेस्टिक सीजन शुरू हो जाएगा। इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड यूपीएल संपन्न करवा देगा। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में तैयारी को लेकर एसोसिएशन को बहुत कम समय मिला था। इस बार हमारे पास पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि इस बार का उत्तराखंड प्रीमियर लीग पिछले साल से और अधिक भव्य होगा।
उन्होंने बताया इस बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग को और अधिक आकर्षक और लोकप्रिय बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने अभी से होमवर्क शुरू कर दिया। इस यूपीएल में एंटरटेनमेंट का ज्यादा से ज्यादा तड़का लगे इसको लेकर एसोसिएशन का विशेष काम कर रहा है।
महिम वर्मा ने कहा कि इस बार हमारे पास पर्याप्त समय है, इसलिए हम वूमेंस टीम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कोशिश रहेगी कि वूमेंस की 5 टीमें और मैन्स की 7 टीमें इस बार यूपीएल में खेले। इसके अलावा हर मैच में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मैच के बाद एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस रखी जाएगी, जिसमें एंटरटेनमेंट जगत के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
माहिम वर्मा ने कहा कि पिछले साल ओपनिंग और क्लोजिंग पर ज्यादा फोकस किया गया था। इस बार हर मैच के बाद इस तरह से एक बढ़िया प्रोग्राम किया जाएगा। उत्तराखंड के स्थानीय संस्कृति खानपान और यहां की वेशभूषा को भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपीएल के सीजन टू की डेट को लेकर शुरुआती चर्चाएं हो चुकी हैंं। अभी डेट्स अनाउंस नहीं की जाएंगी।
यूपीएल में आने वाले सुधारों को पर बोलते हुए माहिम वर्मा ने बताया कि हर साल आयोजनों में कुछ ना कुछ तो सुधार होता ही है। उन्होंने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी एस एस पार्क स्पोर्ट्स के ही साथ मिलकर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड देहरादून में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में लगातार बैठकें की जा रही हैं। वहीं इसके अलावा फ्रेंचाइजी को लेकर भी लगातार एक्सरसाइज की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि देहरादून में पिछले साल 15 सितंबर से 22 सितंबर 2024 में हुए यूपीएल सीजन 1 का सफलतम आगाज हुआ था। इसके बाद अब सीजन 2 के लिए भी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया था संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तोˈ
तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने की माफी की मांग, आंदोलन की चेतावनी
गाजियाबाद: नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग की
नई दिल्ली : विजेंद्र गुप्ता ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, ई-विधान प्रणाली पर हुई चर्चा