Next Story
Newszop

सीआईडी एएसपी ने थाना प्रभारी से मांगा जांच का विवरण

Send Push

रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनाली सुसाइड कांड में सीआईडी के एएसपी दीपक कुमार ने रामगढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी से कांड संख्या (383/24) और (162/25) में हुए अनुसंधान का विवरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि बिमल कुमार सिंह की ओर से दिए गए आवेदन में उल्लेखित तथ्यों की जांच की जानी है। उस आवेदन पर डीजीपी ने जांच करने का निर्देश दिया है। आवेदन में उल्लेखित तथ्य रामगढ़ थाना कांड संख्या (383/24) और ( 162/25) से संबंधित है। उक्त कांड में अब तक हुए अनुसंधान में प्रगति का अवलोकन किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। रामगढ़ थाना प्रभारी और कांड के अनुसंधानकर्ता को उन्होंने 16 जुलाई को कांड से संबंधित अद्यतन कांड दैनिकी और अब तक हुए अनुसंधान से संबंधित संक्षेपणी के साथ सीआईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now