सोनीपत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव मोहाना स्थित बाबा नैना नाथ जी डेरा परिसर
में शनिवार को बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास सहकारिता, कारागार,
निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया। शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स
एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई यह पहल स्वास्थ्य सिद्घि के रूप में ग्रामीणों
को प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा से लाभ पहुंचाएगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह केंद्र समाज कल्याण, प्राकृतिक चिकित्सा
और आयुर्वेदिक शोध के क्षेत्र में कार्य करेगा, जिससे हमारी प्राचीन परंपराएं फिर से
जीवित होंगी। उन्होंने बताया कि भारत में पहले प्राकृतिक व आयुर्वेदिक पद्धतियों से
ही लोगों का उपचार होता था, जिसे फिर से अपनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान
भारत योजना ने गरीबों को अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। हरियाणा
सरकार ने इसे विस्तार देते हुए चिरायु योजना शुरू की है, जिसके तहत अब 1.80 लाख रुपये
वार्षिक आय वाले परिवार भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार अंत्योदय की भावना से
कार्य करते हुए गरीबों को मुफ्त राशन, आवास और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, नरेन्द्र गहलावत, राकेश शर्मा, सरपंच
नरेन्द्र, मोनू बागडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
हरिद्वार कांवड़ मेला : डीजे पर पुलिस की सख्ती, बॉर्डर से तीन दर्जन डीजे वापस कराए
टीपीसी नक्सली सहित दो अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग और धनबाद जिला बना सुब्रतो मुखर्जी कप का प्रमंडलीय चैंपियन
खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार संकल्पितः सांसद
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ममता पाल को किया सम्मानित