Next Story
Newszop

भुंतर में दिल्ली का युवक 24 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

Send Push

कुल्लू, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले के भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली निवासी बताया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस दल भुंतर एयरपोर्ट के समीप नियमित गश्त पर था, इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेरोइन को कब्जे में लेकर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रथम गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी फ्लैट नंबर 1-डी, टॉवर नंबर 2, एपी वॉनडर्स, रिठाला डाकघर, रोहिणी सेक्टर-7, जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now