हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्यौहारी सीजन को देखते हुए, हरिद्वार से साबरमती के बीच विशेष एसी ट्रेन शुरू हो रही है. हरिद्वार और साबरमती के बीच यह विशेष ट्रेन अक्टूबर और नवंबर माह में 14- 14 फेरे करेगी. कल गुरुवार 16 अक्टूबर को यह विशेष ट्रेन हरिद्वार से साबरमती के लिए रवाना होगी, जबकि आज यह ट्रेन साबरमती से हरिद्वार के लिए चल चुकी है.
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या- 09425 का साबरमती से संचालन बुधवार और Saturday को अक्टूबर में पांच फेरो और नवंबर में 9 फेरों के लिए किया जाएगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 गुरुवार और sunday को चलेगी. अक्टूबर में पांच फेरों और नवंबर में 9 फेराें का संचालन हाेगा. इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 16 एसी कोच लगाए जाएंगे.
यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों जैसे रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और पालनपुर से होकर गुजरेगी. हरिद्वार से साबरमती का सफर लगभग 24 घंटे में पूरा होगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून दूसरे मार्शल लॉ ट्रायल से फिर अनुपस्थित
Crime: बूढ़े व्यक्ति की शर्मनाक करतूत, पोती के साथ खेलने आई 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, जानकर उड़ जाएंगे होश
कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे` एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई
77 बॉल पर 113 रन! Alyssa Healy ने रचा इतिहास, एक साथ Women's World Cup के ये दो रिकॉर्ड अपने नाम किए दर्ज
जुबिन गर्ग मौत मामला: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश होंगे अमृतप्रभा महंत और शेखरज्योति गोस्वामी