नोट-यह खबर हेडलाइन में संशोधन कर दोबारा जारी की गयी है.
रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के विभिन्न जिलों में 4 अक्टूबर तक कहीं-कहीं भारी, तो कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी Monday को मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.
विभाग के अनुसार 2 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पूर्वी जिले देवघर, दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज के कुछ इलाके में बारिश हो सकती है. 3 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी और उत्तरी मध्यवर्ती तथा 4 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया में 38.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 34.3 डिग्री गोंड्डा में और सबसे कम तापमान लातेहार में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश (2.4 मिमी) भी रिकॉर्ड की गई.
Monday को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा और कड़ी धूप रही. धूप खिलने से लोगों ने पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से राहत महसूस की. राजधानी रांची में आज अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री, जमशेदपुर में 31.2 डिग्री, डालटेनगंज में 31.4, बोकारो में 30.5 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak / उदय कुमार सिंह
(Udaipur Kiran)
You may also like
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर