मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में थाना छजलैट पुलिस ने शुक्रवार काे दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला छजलैट के एक गांव का है. यहां रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. गुरुवार को उसके ससुर की अंत्येष्टी थी. इसमें शामिल हाेने कई रिश्तेदार आए हुए थे. आरोप है कि इस कार्यक्रम के बाद शाम को जयवीर, शोभित, जीतू, विशेष, उदयराज, शोभित, जगदीश, दलजीत, आजाद और राहुल उसके घर में घुस आए. आते ही उसे और उसकी बेटियों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी की. जिससे उसके कपड़े भी फट गए. आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. महिला ने बताया कि उसके पति चार भाई थे. पति की मौत के बाद बाकी तीन भाइयों ने ससुर से सारी खेती की जमीन का दानपत्र अपने नाम करा लिया है. आरोपित उन्हें घर से भी भगाना चाहते हैं.
Superintendent of Police देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना छजलैट पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में सभी आरोपितों के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज की है. साथ ही प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

5 भारतीयों का अपहरण, राजधानी पर अलकायदा से जुड़े गुट की घेराबंदी, अफ्रीकी देश माली में आखिर चल क्या रहा है?

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

मुंबई के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर VVPAT पर्ची मामला: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, संबंधित ARO निलंबित; DM को जांच करने का मिला निर्देश

अमेरिका में एसएनएपी कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को मिली राहत, 4.2 करोड़ गरीबों के खाने पर संकट





