Next Story
Newszop

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री को पायलट करके लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिस कर्मी घायल

Send Push

image

image

हांसी क्षेत्र में गढ़ी के पास हुआ हादसा, ट्रक से टकराई पायलट, एक की हालत

गंभीर

हिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गांव गढ़ी

के पास शुक्रवार तड़के राज्य के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा को

पायलट करके वापिस जा रही गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई

वहीं तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को हांसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां

से दो को हिसार रैफर कर दिया गया जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री रणबीर गंगवा देर रात एक बजे नारनौल हाइवे

152डी से होकर हिसार आ रहे थे।

इस दौरान हांसी जिला पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गांव गढ़ी

से हांसी के रामायण टोल प्लाजा तक मंत्री के काफिले को एस्कॉर्ट किया। ये गाड़ी मंत्री

के काफिले को रामायण टोल प्लाजा पर छोड़कर रोहतक की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी

गढ़ी बस स्टेंड के नजदीक पहुंची तो ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी

जिससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी

घायल हो गए।

घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल

ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल एसपीओ

धर्मपाल को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए। धर्मपाल की हालत नाजुक है। हादसे के बाद

हांसी की सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद

से ट्रक ड्राइवर फरार है।

बताया जा रहा है कि मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी में थे। वे इन दिनों

गुरु दक्ष जयंती समारोह के लिए प्रदेशभर में समाज की बैठकें ले रहे हैं। सोरखी चौकी

के इंचार्ज एएसआई सम्मत सिंह ने बताया कि दो घायलों का हिसार के नागरिक अस्पताल में

इलाज चल रहा है। फिलहाल अभी तक किसी के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। ड्राइवर ट्रक समेत

फरार हो गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now