Next Story
Newszop

बिजली ऑफिस में हथियारबंद लुटेरों ने बोला धावा, कर्मचारियों को बनाया बंधक

Send Push

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के नामकुम स्थित ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर पर सोमवार की देर रात हथियारों से लैस करीब 25 अपराधियों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेशनल स्टाफ और होमगार्ड जवानों को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा और कॉपर मटेरियल, रिले सहित कई कीमती सामान चोरी करने की कोशिश की।

राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है। सोमवार की देर रात हथियारों से लैस 25 अपराधियों ने नामकुम स्थित ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर से सामान चुराने को घुसे। कर्मचारियों के अनुसार, रात 10:30 बजे करीब 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधी स्टोर के पिछले हिस्से से घुसे और सभी को बंधक बना लिया। अपराधियों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें लगभग तीन घंटे तक बंद कमरे में कैद रखा।

बदमाशों ने स्टोर रूम और जीएसएस के ताले कटर से काट डाले और कॉपर मटेरियल, रिले जैसे कीमती उपकरण चुराने की कोशिश की। हालांकि कितना सामान ले जाया गया, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। करीब रात 1:30 बजे अपराधी सभी कर्मचारियों के मोबाइल वापस करके वहां से फरार हो गए।

कंट्रोल रूम के स्टाफ के अनुसार, अपराधी जाते-जाते यह धमकी भी देकर गए कि अगर किसी ने पुलिस या अधिकारियों को जानकारी दी, तो वे दोबारा लौटकर आएंगे। इससे कर्मचारियों में जबरदस्त दहशत का माहौल है।

इस घटना के बाद न केवल बिजली विभाग की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर चिंताएं खड़ी हो गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now