अल्मोड़ा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए इन दिनों कर्मचारी तरह-तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। खास बात ये है कि अभी तक चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए 80 से अधिक कर्मचारी आवेदन कर चुके हैं।
इनमें कोई खुद की बीमारी का हवाला दे रहा है तो कोई मां बाप के बीमार होने को बात कह रहा है। यहां तक की चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से तक जुगाड़ लगवा रहे हैं। ध्यान रहे कि दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 2,198 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है।
ऐसे में चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कई कर्मचारी कमर दर्द, गर्दन दर्द, मधुमेह, मां-पिता और बच्चों के अकेले होने की बात कह रहे हैं। अब तक 80 से अधिक कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया है।
अस्पतालों में भी इन दिनों सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल बनाने के लिए भीड़ है। जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. हरीश ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल बनाने के लिए कर्मचारी आ रहे हैं। जिन्हें जांच परख के बाद ही मेडिकल दिया जा रहा है। बहाने बनाने वालों को मेडिकल नहीं दिए जा रहे हैं।
इस मामले पर डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों की ओर से दिए गए प्रार्थनापत्र और मेडिकल प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। बहाने बनाने वालों की ड्यूटी बिल्कुल नहीं कटवाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
पुणे में 'संत तुकाराम' फिल्म के शो रद्द, निर्देशक बोले- 'हमें नुकसान हुआ'
आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान
महाराष्ट्र: विधायक रोहित पवार के खिलाफ एफआईआर, पुलिस अधिकारियों से बहस का आरोप
अमेरिका ने मेक्सिकन उड़ानों पर लगाए नए प्रतिबंध, द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन का आरोप
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कनाडा और मलेशिया के लिए नियुक्त किए विशेष दूत