नारनौल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव भूषण कला, गाहड़ा, रामपुरा, धानोता, सतनाली, देवनगर, कालबा और दुलोठ जाट के निवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए गांव में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया। जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक खंड में एक विशेष गांव का चयन कर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से स्वेच्छा से इस पहल में शामिल होने की अपील की है ताकि इसे एक अद्वितीय सफलता दिलाई जा सके।
उन्होंने कहा कि यह केवल बीमारियों की रोकथाम का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वास्थ्य बजट को भी बेहतर बनाए रखने में सहायक है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि ‘स्वच्छ भारत’ ही वास्तव में ‘स्वस्थ भारत’ की नींव रखता है साथ ही स्वच्छता अभियान सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है। यह अभियान हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में लागू किया जा रहा है जो राज्य सरकार के स्वच्छता के प्रति अटूट संकल्प को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन इस अभियान को एक ऐसे सामुदायिक कार्यक्रम में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है जहां प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण हो। महेंद्रगढ़ जिले में यह विशेष अभियान आने वाले कई हफ्तों तक जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य जिले को स्वच्छता और उत्तम स्वास्थ्य का पर्याय बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का दृढ़ विश्वास है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य केवल समेकित जनभागीदारी और सामूहिक प्रयासों से ही प्राप्त किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
वज़ीरिस्तान हमले में पाकिस्तान ने क्यों लिया भारत का नाम? क्या है इसकी असल समस्या
शुभमन गिल विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, भारत की सफल कप्तानी करेंगे : विजयन बाला
IND vs ENG: क्या एजबेस्टन में खेलेंगे बुमराह? शुभमन गिल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेट, बोले- उपलब्ध हैं लेकिन...
शी चिनफिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय वित्त और अर्थशास्त्र समिति की छठी बैठक की अध्यक्षता की
शी चिनफिंग ने कार्यशैली द्वारा पार्टी के चौतरफा सख्त प्रंबधन पर बल दिया