Next Story
Newszop

महिला की सोने की चेन छिनतई से सनसनी

Send Push

सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के ज्योतिनगर इलाके में फूल लेकर घर लौट रही एक महिला से सोने की चेन छिनतई की घटना घटी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नीलिमा सरकार नामक एक महिला पूजा के लिए फूल लेकर घर लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने घर आकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। बाद में फांसीदेवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। फांसीदेवा थाने ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नीलिमा सरकार ने बताया कि हमेशा की तरह फूल लेकर वापस लौटते समय बाइक पर सवार बदमाश आए और उसके गले की चेन छीनकर फरार हो गए।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now