फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना उत्तर पुलिस टीम ने Saturday को पिछले 13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है. प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है जो कि मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ का रहने वाला है. आरोपी अमर सिंह के खिलाफ 13 साल पहले एक केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि अमर सिंह ने एक किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और उसे किसी अन्य को बेच दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह फरार था.
उन्होंने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday को सूचना मिली कि जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अमर सिंह टापा खुर्द के पास मौजूद है. इस सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

त्रिपुरा के सीएम का सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर, 'संस्कृति हाट' के विकास के लिए अनुदान की घोषणा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट शतक बनाकर आउट हुईं

तीनˈ पति, सभी ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…﹒

हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

इराक और तुर्किए के बीच जल अवसंरचना परियोजनाओं पर समझौता, तेल राजस्व से होगा वित्तपोषण





