राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी गांव का दुर्गेश पुत्र बनेसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि बीते रोज गांव के हेंडपंप पर पानी भरने गई थी तब आरोपित फिर आया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 75(2), 351(3), 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी संगीता शर्मा का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई है साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित





