श्रीनगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पदशाहीबाग और महजूर नगर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने सूचित किया है कि बडगाम के शालिना में दरार के कारण चिन्हित इलाकों के निवासियों को एहतियात के तौर पर वहाँ से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय समितियों, मस्जिदों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ की गईं। निवासियों को सतर्क रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झेलम नदी संगम और राम मुंशी बाग के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। हालाँकि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है और आज सुबह 5ः00 बजे दर्ज किए गए गेज स्तर के अनुसार संगम के पास 20 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 27.48 फीट और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 21 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 22.31 फीट पर बह रही थी।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुबह 2 बजे जारी किए गए गेज स्तर के अनुसार झेलम संगम पर 27.64 और राम मुंशी बाग में 22.37 पर बह रही थी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
बड़ा` गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे
भाजपा सरकार में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं : पवन मिश्र
पीड़ित के खाते में पुलिस टीम की पहल से वापस आए फ्रॉड किए गए 1,29,600 रुपये
प्रमुख सचिव के आश्वासन पर विधान सभा घेराव स्थगित
रैबीज मुक्त भारत अभियान में आम जनमानस करें सहयोग, घातक बीमारी से रहें सुरक्षित: महापौर