Next Story
Newszop

मप्रः विधायक रामेश्वर शर्मा ने की नेता प्रतिपक्ष सिंगार के अमर्यादित बयान की कड़ी आलोचना

Send Push

– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ताकत समझना है तो नेहरू, इंदिरा से पूछो: रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमामय संवैधानिक पद की मर्यादा को भूलते हुए, जिस प्रकार की भाषा और सोच का परिचय दिया है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में कहा कि “नेता प्रतिपक्ष का पद जनता द्वारा सौंपा गया एक गंभीर और जिम्मेदार दायित्व होता है, लेकिन उमंग सिंगार ने इसे मजाक बनाकर रख दिया है। उनका बयान दर्शाता है कि वे न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि भाषा की गरिमा भी भूल चुके हैं।“

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संविधान को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रसेवा के कार्य में निरंतर संलग्न है। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान ही संघ की प्रेरणा है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री जैसे पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभक्ति और अनुशासन से प्रभावित होकर उसे गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित कर चुके हैं।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग सिंगार द्वारा छिंदवाड़ा के कलेक्टर जैसे सम्मानजनक पद पर बैठे अधिकारी को “चड्डी” जैसे आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों से संबोधित किए जाने को उनके मानसिक दिवालियापन और राजनीतिक हताशा का प्रमाण बताया।

भाषा की मर्यादा तोड़ कर सुर्खियों में रहना चाहती है कांग्रेस

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है। अब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर अनर्गल प्रहार करके अपनी राजनीति को ज़िंदा रखने की असफल कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जितनी अधिक ज़हरीली भाषा का प्रयोग करेंगे, जनता उतनी ही दूर होती जाएगी। जनता अब उनकी नौटंकी और हास्यास्पद हरकतों से भ्रमित नहीं होने वाली है। मध्य प्रदेश की जागरूक जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस को उसके घमंड और राजनीतिक दीवालियापन का उचित जवाब देगी। शर्मा ने दो टूक कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा, विकास और जनसेवा की राजनीति करती है। विपक्ष को यदि कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए, न कि ज़हर उगलकर वातावरण को दूषित करना।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक दिन पहले धार में एक कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम है। मैंने कहा है कि अगर गुलाम है तो भाजपा-संघ की चड्डी पहन लें। आप कलेक्टर हो। नौकरी जॉइन करते हो तो कहा जाता है कि जनता का नौकरशाह, लेकिन ये तो भाजपा के नौकर बन गए। सिंघार ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now