एक अगस्त को जहां एक तरफ अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत ‘धड़क 2’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में दोनों के बीच साफ अंतर नजर आ रहा है। खासकर ‘धड़क 2’ की स्थिति पहले दिन से ही चिंताजनक बनी हुई है। यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है और कलेक्शन के मामले में पिछड़ती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 1.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 14.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की औसत कमाई के साथ शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन ‘धड़क 2’ की रफ्तार और धीमी पड़ गई और इसने सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये जुटाए।
‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर भा रही है। यह पहली बार है जब दोनों कलाकार साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। तृप्ति और सिद्धांत के अलावा, इसमें आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
—————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस
मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल